Tuesday, June 16, 2020

चौराहे पर बनी घोड़ों की मूर्तियों की टांगे क्यों उठी होती है???

Hello friends main BHUPENDRa Verma (Rishi) aaj fir laya Naya Kuch alg apke liye. 


चौराहे पर बनी घोड़ों की मूर्तियों की टांगे क्यों उठी होती है???

दोस्तो मुझे भी आज तक नहीं पता था । कि चौराहे पर बनी मूर्ति शायद सड़क की सोभा होती और इस लिए चौराहे पर हमारे देश के महान वीरपुरूष की प्रतिमा बनी होती है।
 ये सच है पर उन घोड़ों के पैर उठे होने का कारण नहीं पता था ।
शायद आप को भी नहीं पता ।

चलिए जानते है।क्या कारण है


1- अगर घोड़े कि दोनों टांगे हवा में हो तो उसका मतलब होता है। युद्ध में मार गया।

2- यही घोड़े की एक टांग हवा में हो तो उसका मतलब है कि योद्धा युद्ध में विजय प्राप्त कर के परंतु युद्ध में घायल हो कर मारा गया।
 

3- अगर घोड़े की चारों टांगे जमनी पर तो इसका मतलब है कि वह वीर पुरुष प्राक्रतिक कारण मारा गया उसका युद्ध से कोई लेना देना नहीं है।

कैसा लगा आप सब को ये पेज 




Our knowledge page se Jude rhe es prakar ki Kuch anokhi knowledge ke liye

http://ourknowledge777.blogspot.com/2020/06/blog-post.html

RECENT NEW POST

Kuch rochak facts

  Hello friends main  BHUPENDRA VERMA (RISHI).      AAP SB KA WELCOME KRTA HU APNE PAGE   OUR KNOWLEDGE  PE. Kya apne kabhi 🐜 ant ko dekha ...