Monday, June 15, 2020

Road pr bni lines Ka kya h mtlb??

सड़कों पर क्यों बनी होती हैं सफेद और पीले रंग की लाइन??



हम अक्सर अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में कई ऐसे छपे हुए निशान देखते हैं जिसके बारें में शायद ही हमें मालूम होता है। सबसे ज्यादा निशान ट्रैफिक रूल से सम्बंधित देखे जा सकते हैं। वैसे भारत में लोग ट्रैफिक नियमों को कम ही मानते हैं। नियमों के बारें में जिसे थोड़ी बहुत जानकारी होती है वह भी अपनी सुविधा के अनुसार इनका उल्लघंन करता है। बहुत से लोगों को नहीं पता कि सड़कों पर क्यों बनी होती हैं सफेद और पीले रंग की लाइन।

ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग ट्रैफिक लाइट को ही सिर्फ ट्रैफिक संकेत मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। सड़क सुरक्षा से जुड़े कई ऐसे नियम है जिससे सामान्य इंसान अभी महरूम है। ऐसा ही संकेत है सड़कों पर बनी पीली और सफ़ेद रंग की पट्टी। ये पट्टियां कभी लम्बी होती है और कभी-कभी बीच-बीच में टूटी हुई होती है। आइये आज इन पट्टियों का मतलब जानते हैं।

1- लम्बी सफ़ेद पट्ट



जब भी किसी सड़क पर आप सफ़ेद बनी लंबी पट्टी को देखे तो इसका मतलब ये समझ लें कि इस सड़क पर लेन बदलना मना है। ध्यान रहें ये सफ़ेद पट्टियां बीच-बीच में टूटी नहीं होनी चाहिए। टूटी हुई लाइनों का अलग मतलब होता है। इसलिए जब सफ़ेद लम्बी पट्टी को देखे तो आप समझ लें कि आपको सीधे एक ही लेंन में चलना है।

2-टूटी सफ़ेद पट्टी



जब सड़क पर टूटी हुई सफ़ेद पट्टी सड़क के बीचो-बीच दिखे तो इसका साफ़ मतलब होता है कि आप उस सड़क पर लेंन बदल सकते हैं, लेकिन बहुत ही सावधानी से। लेन बदलते समय ध्यान रखें कि पीछे कोई गाड़ी न आ रही हो, नहीं तो दुर्घटना की संभावना बहुत ज़्यादा बढ़ जायेगी।

3- लंबी पीली पट्टी


सड़क पर बनी लंबी पीली पट्टी का मतलब होता है कि आप उस सड़क पर किसी और वाहन को ओवरटेक कर सकते है। इसके अलावा इस पट्टी का अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नियम होता है। तेलंगाना में इस पट्टी का उल्टा मतलब होता है। वहाँ आप पीली पट्टी वाली सड़क पर ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।

4- दो लंबी पीली पट्टी


जब सड़क पर दो लंबी पीली पट्टी दिखे तो इसका मतलब होता है आप इन पट्टियों के ऊपर से नहीं गुज़र सकते हैं। आप इस सड़क पर एक ही लेंन में चलते हुए एक दूसरे वाहन को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं। यह सड़क के एक लेन को दो हिस्सों में बांटती हैं।

5- टूटी पीली पट्टी


टूटी पीली पट्टी का मतलब होता है कि इन पीली पट्टियों से गुजरा जा सकता है। अगर आप को एक ही लेन में साइड बदलनी हो तो आप ध्यान देकर सावधानी से साइड बदल सकते हैं। तब इन पीली पट्टियों को क्रॉस किया जा सकता है।

6- लंबी पीली पट्टी के साथ टूटी पीली पट्टी


जब सड़क के बीचों-बीच एक लंबी पीली पट्टी और उसके बगल में टूटी हुई पीली पट्टी लगी हो तो इसका मतलब होता है जो गाड़ी पीली लंबी पट्टी की तरफ है वह ओवरटेक नहीं कर सकती है। वहीं जो गाड़ी पीली टूटी पट्टी की तरफ है वह लंबी पट्टी को क्रॉस करके साइड बदल सकती है।
Our knowledge777
(Rishi Verma 07)

1 comment:

Anonymous said...

Good knowledge

RECENT NEW POST

Kuch rochak facts

  Hello friends main  BHUPENDRA VERMA (RISHI).      AAP SB KA WELCOME KRTA HU APNE PAGE   OUR KNOWLEDGE  PE. Kya apne kabhi 🐜 ant ko dekha ...