Friday, July 3, 2020

भारत के अनोखे कानून ।


Hello friends main BHUPENDRA VERMA (RISHI).

     AAP SB KA WELCOME KRTA HU APNE PAGE OUR KNOWLEDGE PE.



भारत संविधान में बहुत नियम, कानून और अनुच्छेद ,भाग और धारा आदि है।
 
पर हम बात करेंगे कुछ अनोखे कानून की जिसके बारे में आप शायद ही जानते होगें ।

क्या आप जानते है कि भारत देश में एक ऐसा राज्य  भी है जाना 3 बच्चे पैदा करने के आप जेल जा सकते है या। जूर्माना भरना पड़ सकता है।

क्या आप ये जानते है की पतंग उड़ाना भी भारत में एक कानून के अन्तर्गत आती है।

जी हां हम आज ऐसे ही कुछ टॉपिक पर बात करेंगे।

1- पतंग उंडना की  कानूनी act में आती है ।
क्या आप जानते हैं।

2-क्या आपको पता h कि किसी भी होटल में free में पानी पीने के लिए या washroom use के लिए पूछना पड़ता है।

3-3 बच्चे तो जाओ जेल या भरो 10000 रुपए

4- भारत सरकार आपसे आपका जमीन छीन सकती है इस act के तहत ।

5- किसी महिला को पुलिस शाम 7-  सुबह 6  बजे के बीच  नहीं पक्कड़ सकती 
6- क्या आपको ये पता है कि किसी गाड़ी का एक दिन में कितनी बार चालान कट सकता है।

7-क्या आपको पता है कि यदि कोई आदमी किसी लड़की को adop करना चाहे तो वो adop नहीं कर सकता ।

8-क्या आपको पता है कि यदि कोई पति- पत्नी किसी बच्चे को adpo करना  चाहे तो कानून उस बच्चे को एडोप नहीं करने देगा।
जी है ऐसा भी कानून है
9-क्या आपको पता है यदि आप आत्महत्या करते है तो आपको 1-साल के लिए जेल जाना पड़ेगा।

Yadi apko ye page achha LGA to plz subscribe and share

Aap meri website


Pr bhi ja skte h .

No comments:

RECENT NEW POST

Kuch rochak facts

  Hello friends main  BHUPENDRA VERMA (RISHI).      AAP SB KA WELCOME KRTA HU APNE PAGE   OUR KNOWLEDGE  PE. Kya apne kabhi 🐜 ant ko dekha ...