Hello friends main BHUPENDRA VERMA (RISHI).
AAP SB KA WELCOME KRTA HU APNE PAGE OUR KNOWLEDGE PE.
सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार मैं आज फिर एक कुछ नया टॉपिक ले कर आया हूं जी आज हम बात करेंगे बर्थडे की। हर व्यक्ति खासकर-सभी बच्चे अपना जन्मदिन बनाते है। और आज भी कई लोगों का बर्थडे होगा।
सभी को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
आज हम बर्थडे यानी जन्मदिन से जुड़ी कुछ अनोखी रोचक बातें करेंगे। चलिए हम बात करते हैं।
1-
जन्मदिन की शुरुआत कब से हुई।
2-
जी बर्थडे पर की शुरुआत
जर्मनी से हुई और यहां बर्थडे बच्चों को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए मनाया जाता था।
उस समय केक केवल अमीर आदमी कांटा करते थे।
3-
केक काटने की शुरुआत ।
केक यूनान में सर्वप्रथम काटा गया था ।
क्या आपने कभी सोचा कि पहला कके कैसा था और कैसा बना होगा या किससे बना होगा।
4-
हैप्पी बर्थडे टू यू म्यूजिक सुना सुना तो होगा ।
इस धन का प्रयोग 100 में से 98% जन्मदिन पर किया जाता है।
यह म्यूजिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
5-
अब बात करते हैं मोमबत्ती से जुड़ी रोचक बातों का।
Yadi apko ye page achha LGA to plz subscribe and share
No comments:
Post a Comment